ट्रांसक्रिप्ट में चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के गठजोड़ पर देश की जनता की राय सामने आई है. इस गठजोड़ को लेकर 48 फीसदी लोग बहुत चिंतित दिखे, जबकि 23.5 फीसदी लोगों ने थोड़ी चिंता जताई. 8 फीसदी लोग ज्यादा चिंतित नहीं थे और 12 फीसदी ने बिल्कुल चिंतित न होने की बात कही. इसके साथ ही, एनडीए सरकार की विदेश नीति पर भी लोगों की राय ली गई. 66 फीसदी लोगों का मानना है कि भारत की वैश्विक स्थिति मजबूत हुई है, जबकि 27 फीसदी लोग इससे सहमत नहीं थे.