प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के विशेष सत्र में संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि संविधान के 25 वर्ष पूरे होने पर इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र का गला घोंटा गया. मोदी ने कहा कि यह पाप कभी नहीं धुलेगा. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा संविधान के 50 वर्ष मनाने और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में संविधान के 60 वर्ष मनाने का भी जिक्र किया.