मणिपुर में एक समुदाय के नेता की गिरफ्तारी के बाद कल रात से फिर हिंसा भड़क उठी है, जिसके चलते इंफाल की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और तोड़फोड़ की. इस स्थिति को देखते हुए विष्णुपुर समेत घाटी के पांच जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.