संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में मणिपुर की याद दिलाते हुए कहा था कि 'एक साल से मणिपुर शांति की राह देख रहा है'. पिछले साल शुरू हुई दो समुदायों की बीच हिंसा के 1 साल बीत जाने के बाद आजतक की टीम मणिपुर के ग्राउंड जीरों पर पहुंची है. इंफाल के रिलीफ कैंप में रह रहे लोगों ने उन इलाकों के बारे में बताया जहां मैतेई और कुकी समाज के लोग आमने-सामने रहते थे. देखिए VIDEO