मालेगांव बम धमाके मामले में अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. इस फैसले से उन सभी को राहत मिली है जिन पर कई सालों से आरोप लगे थे. मामले में आरोपी रही प्रज्ञा ठाकुर ने फैसले पर कहा कि "मैं सन्यासी हूँ और तभी जिंदा रही, मैं रोज़ मरकर जी रही हूँ." देखिए.