दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में एक बड़ी तकनीकी खराबी आ गई. एटीसी को चलाने के लिए एक ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) होता है, उसमें असल में टेक्निकल फॉल्ट आ गया है और इसी वजह से सारे लैंडिंग और डिपार्चर पर असर पड़ रहा है'. इस सॉफ्टवेयर समस्या के कारण, उड़ान योजनाओं को मैन्युअल रूप से संचालित किया जा रहा है, जिससे संचालन में काफी देरी हो रही है.