केंद्र सरकार ने पशुधन और पशुधन उत्पाद (आयात और निर्यात) विधेयक, 2023 के ड्राफ्ट को वापस ले लिया है. इस विधेयक के जरिए कुत्तों और बिल्लियों सहित जानवरों के आयात और निर्यात को रेगुलशन करने की प्लानिंग थी. लेकिन पशु कल्याण कार्यकर्ताओं की विरोध के बाद इसे खारिज कर दिया गया. देखें रिपोर्ट.