सीआरपीएफ के आईजी सिक्योरिटी ने राहुल गांधी की सुरक्षा चूक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं बरतते हैं. सीआरपीएफ के वीवीआईपी सिक्योरिटी के प्रमुख सुनील जून ने इस पत्र में येलो बुक प्रोटोकॉल के उल्लंघन का भी जिक्र किया है.