सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के पहले लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर सलमान खान को मारने का प्लान B तैयार किया था. इस प्लान को लीड कर रहे थे गोल्डी बराड़ और कपिल पंडित. मुंबई के पनवेल में कपिल पंडित, सन्तोष जाधव, दीपक मुंडी और एक दो बाकी शूटर्स एक किराए का कमरा लेकर रुकने गए थे.चूंकि पनवेल में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का फार्महाउस है. तो उसी फार्महाउस के रास्ते मे लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स ने बाकायदा रैकी कर ये कमरा किराए पर लिया और करीब डेढ़ महीने यहां रूके रहे.