जिस इलाके में प्रयागराज के अतीक का कब्जा हटाकर गरीबों के घर बने हैं. कभी यहां गरीब अपना घर होने की सोच नहीं सकते थे. यहां जमीन महंगी है, इसीलिए अतीक का कब्जा था लेकिन वहां जब घर की चाभी मिली तो गरीब आम परिवारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जिन्हें घर मिला है, अब आप उनको सुनिए, महसूस करिए..एक माफिया के अंत और घर की चाभी मिलने की खुशी.