Indian Government और Twitter के बीच जारी घमासान के चलते Desi Twitter के नाम से मशहूर 'Koo' ऐप Popular होता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में इस ऐप के सब्सक्राइबर बढ़ गए हैं. यही नहीं कई Minister और famous personalities ने इस ऐप के लिए साइन अप करना शुरू कर दिया है. केंद्रीय मंत्री 'Ravi Shankar Prasad' और 'piyush goyal' इस ऐप का हिस्सा बन चुके हैं. उनके अलावा Kangana Ranaut और anupam kher भी इस ऐप पर मौजूद हैं.