कोलकाता में पिछले चार दशक की सबसे भयंकर बारिश के बाद शहर जलमग्न है. 23 सितंबर की शाम तक सड़कों पर तीन से चार फीट पानी भर गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. रेलवे ट्रैक और एयरपोर्ट भी पानी में डूब गए. दक्षिण कोलकाता के अलीपुर और जाधवपुर जैसे इलाकों में जलजमाव से संकट गहरा गया है. नवरात्रि उत्सव के दौरान दुर्गा पूजा पंडालों को भी नुकसान पहुंचा है.