अब हिजाब विवाद पर सोशल मीडिया में वीडियो, ट्वीट, वॉट्सएप संदेश के जरिए शेयर किए जा रहे हैं. इन संदेशों में खास बात है 2022 में हिजाब की मांग के साथ आगे 2029 तक अलग अलग मांगों के जिक्र का आरोप लगाकर 2029 तक इसी आधार पर आगे बढ़ने का दावा होता है. ऐसे संदेश ही नहीं वीडियो भी शेयर हो रहे हैं. ऐसा ही एक वायरल वीडियो है जिसमें लिखा है कि 2022 में हिजाब पहन कर स्कूल आने दिया जाए, 2023 में स्कूल में नमाज पढ़ने का मौका दिया जाए, 2024 में स्कूल में नमाज के लिए अलग जगह चाहिए, 2025 में नमाज़ के दौरान क्लास व पढ़ाई से छूट चाहिए, 2026 में कॉलेज कैंटीन में सिर्फ हलाल खाने का सामान मिले. 2027 से रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दें, 2028 में मई में स्कूल की छुट्टी क्यों सिर्फ, रमजान में दो. देखें ये रिपोर्ट.
Videos, tweets, WhatsApp messages are being shared on social media on the hijab controversy. These messages are accusing that different demands will be made till 2029 if this demand will be fulfilled. In one viral video, it is written that in 2022, wearing hijab should be allowed to come to school, in 2023, a chance should be given to offer Namaz in school, and so on. Watch this report.