राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने वाले कालीचरण महाराज की न तो सोच बदली है और न ही जुबान. रायपुर में FIR में दर्ज होने के बाद कालीचरण महाराज ने एक वीडियो जारी करके कहा कि उन्हें महात्मा गांधी को गाली देने का कोई अफसोस नहीं है. रविवार को रायपुर में धर्म संसद कार्यक्रम में मंच से कालीचरण महाराज ने गांधीजी को अपशब्द कहते हुए गोडसे का गुणगान किया था. कालीचरण महाराज के इस बयान के बाद देशभर में गुस्से की लहर दौड़ गई. लोग कहने लगे कि ये कैसा साधु है जो इतनी नफरत से भरा हुआ है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.