जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के नए मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. आज उन्होंने भारत के 50वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली. ख़ास बात ये है कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के पिता वाई वी चंद्रचूड़ भी देश के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. वो देश के 16वें मुख्य न्यायाधीश थे और उन्होंने 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम किया था.
Dhananjaya Yeshwant Chandrachud took oath as 50th Chief Justice of India. His father YV Chandrachud was also CJI from 1978 to 1985.