केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर बिहार की सियासत में हलचल मच गई है. मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि 2015 में नीतीश ने उनकी पार्टी के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे. लेकिन अब मांझी केंद्रीय मंत्री हैं और उनकी पार्टी तरक्की कर रही है. इस बयान से सियासी कयासबाजी बढ़ गई है.