scorecardresearch
 
Advertisement

पुल‍िस अफसर दे रहे UPSC की मुफ्त कोच‍िंग, ऐसे चल रही ये 'DSP की पाठशाला'

पुल‍िस अफसर दे रहे UPSC की मुफ्त कोच‍िंग, ऐसे चल रही ये 'DSP की पाठशाला'

झारखंड पुलिस के डीएसपी विकास श्रीवास्तव एक ऐसे पुलिस अफसर है जो अपनी ड्यूटी निभाने के साथ-साथ झारखंड के विद्यार्थियों को लोक सेवा आयोग की पढ़ाई भी करवाते हैं. डीएसपी विकास श्रीवास्तव स्वयं शिक्षक बनकर छात्रो को मुफ्त कोच‍िंग देते हैं. विकास श्रीवास्तव जरूरतमंद छात्रों की मदद करते हैं और उनको जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हैं उनको पढ़ाने का काम करते हैं. आजतक के संवाददाता के साथ बातचीत करते हुए डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें यह काम करना बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से सोसाईटी के लिए कुछ करना चाहता था और इसमें मेरी पत्नी ने भी मुझे इसके लिए काफी सपोर्ट किया है. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement