scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली पुलिस की ड्यूटी खत्म करने के बाद लगती है कॉन्स्टेबल की ये Free पाठशाला

दिल्ली पुलिस की ड्यूटी खत्म करने के बाद लगती है कॉन्स्टेबल की ये Free पाठशाला

Delhi Police Constable Than Singh ड्यूटी खत्म करने के बाद Red fort के पीछे बने एक छोटे से मंदिर में free में बच्चों को पढ़ाते हैं. Than Singh ने बताया कि Covid-19 की वजह से उन्हें School की व्यवस्था में कुछ बदलाव करने पड़े. अब सभी बच्चे mask लगाकर आते हैं. वहीं School में sanitizer भी रखा गया है और social distancing का पालन करने के लिए जगह-जगह पर निशान बनाए गए हैं. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement