राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की संसद परिसर में मिमिक्री किए जाने का मामला और तूल पकड़ता नजर आ रहा है. दिल्ली के द्वारका गार्डन के पास जाट समुदाय ने किसान महापंचायत बुलाई है. पालम 360 खाप पंचायत ने सलाह-मशविरा के लिए लोगों को बुलाया है. जगदीप धनखड़ किसान के बेटे हैं और खाप को इस मामले पर आपत्ति है.