जम्मू संभाग के सभी 10 जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. किश्तवाड़ में द्रावशाला से कुंटवारा को जोड़ने वाला पुल सैलाब की चपेट में आकर बह गया. कल शाम को जम्मू की तवी नदी पर बना पुल नंबर 420 भी ढह गया, जिसमें कई गाड़ियां फंस गईं. तवी नदी में जबरदस्त उफान के कारण यह हादसा हुआ.