scorecardresearch
 
Advertisement

Rajouri Encounter: 'बस इसी हफ्ते घर आ रहा हूं....' शहीद कैप्टन बेटे के आखिरी शब्द याद कर फफक पड़े पिता

Rajouri Encounter: 'बस इसी हफ्ते घर आ रहा हूं....' शहीद कैप्टन बेटे के आखिरी शब्द याद कर फफक पड़े पिता

राजौरी में कल से चल रहे इस एनकाउंटर में 5 जवान शहीद हो चुके हैं. जिसमें 2 अफसर और तीन जवान शामिल हैं. इसमें शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता आगरा के रहने वाले हैं. शुभम गुप्ता इसी हफ्ते घर लौटने वाले थे लेकिन उसके पहले ही शहादत की खबर आ गई. मां भावशून्य हो चुकी हैं और पिता का हौसला टूट चुका है.

Advertisement
Advertisement