इज़राइल और हमास के बीच युद्धविराम हुआ है. इस डील के तहत हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा. हमास ने इज़राइल के ख़िलाफ़ साइकोलॉजिकल वॉर छेड़ा था. इसकी शुरुआत इज़राइल के एक म्यूज़िक फ़ेस्टिवल में हमले से हुई थी. हमले में कई लोगों को मार दिया गया था और कई लोगों को अगवा कर लिया गया था. हमास ने अगवा किए कुछ लोगों और बच्चों को रिहा किया है. इसका वीडियो इजरायल ने जारी किया है. देखें ये एपिसोड.