आज तक की संवाददाता शिवानी शर्मा ने इजराइल के बेहतियाम और अन्य इलाकों से रिपोर्ट दी है. ईरान के मिसाइल हमलों से इजराइल के रिहायशी इलाकों और इमारतों को भारी क्षति पहुंची है, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की जान गई है. दुनिया के रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान के पास मिसाइलों का महाभंडार है और उसने अभी तक अपने बड़े हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया है.