ईरान और इजरायल के बीच युद्ध छठे दिन भी जारी है, जिसमें ईरान ने हाइपरसोनिक मिसाइलें दागी हैं और इजरायल ईरान के फोर्डो परमाणु स्थल को निशाना बना रहा है. ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि यदि वह युद्ध में शामिल होता है तो उसके सैन्य ठिकानों पर हमला किया जाएगा. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन के बाद क्रोएशिया पहुंचे हैं.