हरियाणा के आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चंडीगढ़ में उनके परिवार से मुलाकात कर न्याय का आश्वासन दिया, जिससे नायब सिंह सैनी सरकार पर दबाव और बढ़ गया है. परिवार की मांग है कि 'डीजीपी शत्रुजीत कपूर को हटाया जाए, उनकी गिरफ्तारी हो और उसके अलावा एसपी रोहतक के ऊपर कार्रवाई की जाए.'