दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े मामले में अब अफलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी की जांच तेज हो गई है. दिन भर चलने वाली 16 घंटे की छापेमारी में यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने यूनिवर्सिटी के कई ठिकानों पर तलाशी ली और वित्तीय लेनदेन में कई गड़बड़ियों के सबूत पाए. जांच एजेंसियां यह पता लगाने में लगी हैं कि क्या यूनिवर्सिटी के फंड का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया गया था.