ईरान में इजरायल के हमले के बाद भारतीय छात्र फंसे हुए हैं; भारतीय दूतावास ने उन्हें तेहरान से कुंभ शहर में पहुंचाया है. एक छात्र काशिफ मुख्तार ने कहा, 'हमारी इवैक्वेशन की प्रोसेसर जल्दी की जाए, जैसे उर्मिया के स्टूडेंट्स को थ्रू आर्मेनिया डेली लिया जा रहा है, हमारे घर वाले भी घर पे परेशान है'.