गुरुवार को देश भर में लोहड़ी मनाई गई. सबने इसे अपने अलग तरीके से सेलिब्रेट किया. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम आदमी तक ने लोहड़ी को खास बनाया और शुभकामनायें सभी को दीं. इसी कड़ी में इंडियन आर्मी के जवानों ने सरहद पर लोहड़ी मनाई. जम्मू-कश्मीर के बारामूला से आयी एक वीडियो में दिखा कि कैसे इतनी हांड कंपा देने वाली ठंड में भारत के वीर जवानों ने लोहड़ी मनाई. वीडियो में जवान आग की लपटों के चारों ओर नाचते गाते दिखाई दिए. जवानों ने जमकर भांगड़ा किया और लोहड़ी का जश्न मनाया. देखें जवानों के लोहड़ी सेलिब्रेशन की ये खास वीडियो.