इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2021) के 19वें संस्करण का आगाज हो चुका. इस कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को हुई जिसकी थीम है #ABETTERNORMAL. इसके सत्र मिशन इंस्पिरेशन - बैरियर ब्रेकर्स में शिरकत की भारत की पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक, भारतीय पैराथलीट और टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल, भारतीय पैरा-बैडमिंटन टीम के प्रमुख राष्ट्रीय कोच गौरव खन्ना और भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज ने. भाविना ने कहा कि कोरोना काल उनके लिए आशीर्वाद बनकर आया. देखें उन्होंने ऐसा क्यों कहा.