भारत सरकार ने 2029 तक अंतरिक्ष में 52 विशेष रक्षा सैटेलाइट भेजने का निर्णय लिया है. ये सभी सैटेलाइट अंतरिक्ष में भारत की आँख कान बनने वाले हैं. ये सैटेलाइट चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर लगातार नज़र रखेंगे और पृथ्वी तक सिग्नल, मैसेज और तस्वीरें भेजने में मदद करेंगे. इनमें से 21 सैटेलाइट इसरो बनाएगा और 31 सैटेलाइट निजी कंपनियाँ बनाएंगी.