भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ़ 1971 युद्ध के बाद अपनी सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई की है, जिसमें थलसेना, नौसेना और वायुसेना का संयुक्त अभियान शामिल था. भारत ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी घटना को 'एक्ट ऑफ वॉर' माना जाएगा और उसी के अनुरूप जवाबी कार्रवाई होगी. दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत के बाद सीज़फायर पर सहमति बनी है.