भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमानों की डील पर हस्ताक्षर हो गए हैं. इस सौदे की कुल कीमत ₹63,000 करोड़ है, जिसके तहत भारत को 22 सिंगल-सीटर और 4 डबल-सीटर ट्रेनर विमान मिलेंगे. ये विमान परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं और इन्हें नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य पर तैनात किया जाएगा. देखें...