भारत ने रूस से तेल खरीदने के मामले में अमेरिका की नाराजगी के बावजूद अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत किसी के दबाव में नहीं आएगा. मंत्रालय के अनुसार, "विभिन्न देशों के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध अपनी अपनी योग्यता पर आधारित है. इन्हें किसी तीसरे देश के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. भारत और रूस के बीच एक स्थिर और समय की कसौटी पर खरा उतरा रिश्ता है."