भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के लश्कर मुख्यालय और मसूद अजहर के ठिकाने समेत कुल नौ टार्गेट्स को निशाना बनाया है. सूत्रों के अनुसार, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने वाली मस्जिद पर पिन-पॉइंटेड कार्रवाई की गई, जहां शीशमहल और मशकीन महल भी थे. पाकिस्तान के किन आतंकी ठिकानों को भारत ने बनाया निशाना, नक्शे के जरिये समझिए.