बीबीसी के दिल्ली दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है. सूत्रों के मुताबिक, सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं और कर्मचारियों से घर जाने के लिए कह दिया गया है. हालांकि इनकम टैक्स ने दावा किया है कि ये उनकी टीम का सर्वे है. देखें पूरी रिपोर्ट डिटेल में.
The Income Tax Department has raided the Delhi office of BBC. As per sources, the phones of all the employees have been confiscated. Although Income Tax has claimed that this is just a survey.