आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर और डिप्टी डायरेक्टर मनिंदर अग्रवाल इन दिनों चर्चा में हैं. उनके चर्चा में होने की वजह है ओमिक्रॉन नाम का वह खतरा, जिसकी दहशत पूरी दुनिया में देखी जा रही है. दरअसल मनिंदर अग्रवाल ने कहा है कि देश में जनवरी-फरवरी 202 तक ओमीक्रोन का यह नया वेरिएंट ओमिक्रॉन अपने पीक होगा. आजतक संवाददाता कुमार अभिषेक से एक एक्स्क्लूसिव बातवीत में उन्होंने कहा कि अभी तक का डाटा यह दिखा रहा है कि बहुत हल्के-फुल्के लक्षणों के साथ या वेरिएंट आया है. बेशक इसकी रफ्तार तेज हो, लेकिन जहां नेचुरल इम्यूनिटी हाइब्रिड इम्यूनिटी या वैक्सीन की इम्युनिटी है, वहां इसका असर ज्यादा नहीं है. इसलिए परेशान होने की नहीं सावधान रहने की जरूरत है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.