Omicron का खतरा दिन पर दिन बढता ही जा रहा है. दुनिया के कई देश Omicron की चपेट में आ चुके हैं. ये वैरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक और तेजी से फैलने वाला है. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे हमें घबराने की जरुरत नहीं है इस वक्त हमें सबसे ज्यादा अलर्ट और खुद का खयाल रखने की जरुरत है. Omicron के इस वैरिएंट से आपको माइल्ड सा बुखार हो सकता है लेकिन घर पर रह कर आप ठीक भी हो सकते हैं. आजतक अड्डा 'एंकर्स की पाठशाला' शो में विक्रांत गुप्ता, मलिका मल्होत्रा और राहुल रावल ने Omicron Variant, को लेकर चर्चा की. इस चर्चा में उन्होंने साझा किया कि Omicron Variant से खेल की दुनिया पर कितना असर पड़ेगा? जानने के लिए देखें ये वीडियो.