scorecardresearch
 
Advertisement

'क्लाउड सीडिंग को रेडीमेड सॉल्यूशन के तौर पर पेश करना गलत', बोले iFOREST के SEO चंद्रभूषण

'क्लाउड सीडिंग को रेडीमेड सॉल्यूशन के तौर पर पेश करना गलत', बोले iFOREST के SEO चंद्रभूषण

iFOREST के सीईओ चंद्र भूषण ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्लाउड सीडिंग के प्रयोग पर कहा है कि यह एक्सपेरिमेंट कम और पॉलिटिकल थिएटर ज्यादा लग रहा है. उन्होंने कहा कि IIT कानपुर जैसे संस्थान को एक्सपेरिमेंट करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए, लेकिन इसे एक रेडीमेड समाधान के रूप में प्रस्तुत करना गलत है. भूषण ने यह भी बताया कि वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए क्लाउड सीडिंग थाईलैंड, पाकिस्तान और चीन जैसे देशों में बहुत सफल नहीं हुई है. उन्होंने दिल्ली की नई सरकार को सलाह दी कि वे पिछली 'आप' सरकार की तरह शॉर्टकट न अपनाएं, जिसने प्रदूषण पर कोई गंभीर काम नहीं किया.

Advertisement
Advertisement