हरजोत कौर जैसे तमाम IAS देश में ऐसे हर जगह हैं, जिनके पास पद है लेकिन जनता के लिए जिम्मेदारी निभाने वाला कद नहीं है. लेकिन इनमें कुछ ऐसे भी हैं जो जनता के बारे में सोचते हैं. ऐसी ही हैं लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब. क्यों अधिकारियों को रोशन जैकब जैसा संवेदनशील, जनता के लिए जिम्मेदार होना चाहिए, इसे समझाती ये रिपोर्ट. देखें.
Lucknow Divisional Commissioner Roshan Jacob teared up after meeting a child injured in the Lakhimpur Kheri bus collision and his mother.