जिस एक लाख के इनामी मंगेश यादव को यूपीएसटीएफ ने सुल्तानपुर लूट कांड में मार गिराया वह मंगेश यादव जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव का रहने वाला था. जिस मंगेश यादव पर चोरी लूट और सुल्तानपुर की डकैती के 9 मुकदमे दर्ज थे, पुलिस की एक लाख का इनामी था उसका घर कैसा है ये रिपोर्ट देखिए..