पटना पुलिस ने शहर के एक हॉस्टल पर छापा मारा, जहां NEET पेपर लीक की घटना हुई थी. यहीं पर संजीव मलिक ने छात्रों को जवाब रटाए थे. इस पर हॉस्टल मालिक प्रभात रंजन ने बताया कि उन्होंने संजीव मुखिया को नहीं, बल्कि आशुतोष को मकान किराये पर दिया था. उन्हें इस घटना की भनक तक नहीं थी.