आज देशभर में जोरशोर से होली मनाई जा रही है. हर तरफ होली के रंग बिखरे हुए हैं. क्या आम और क्या खास, सभी होली के रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं. होली पर आजतक आपके लिए खास पेशकश लाया है. हम आपको दिखाते हैं कवियों के साथ लाल, पीले हरे रंग और शब्दों की फुहार. होली पर कवियित्री अनामिका अंबर, भोजपुरी गायक अमलेश शुक्ला और भोजपुरी गायक कन्हैया दुबे के डी ने खूब रंग जमाया. देखें