कर्नाटक के उडुपी में हिजाब विवाद मामले में आज हाई कोर्ट सुनवाई करेगा. पांच छात्राओं की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई हो रही है. छात्राओं ने नए यूनिफार्म लॉ का विरोध किया है. जिसके तहत कॉलेजों में हिजाब पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है. उड्डपी के गवर्नमेंट कॉलेज में आज गहमागहमी है. छात्राएं हिजाब पहन कर पहुंची है, तो कई छात्र भगवा गमछे के साथ आए. कर्नाटक हाईकोर्ट आज उडुपी की सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में पढ़ने वाली उन पांच लड़कियों की याचिका पर सुनवाई करेगी, जिन्होंने कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर प्रतिबंधों का विरोध किया है. सुनवाई से पहले कर्नाटक के कॉलेज में छात्र भगवा पहनकर पहुंचे और कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंची. लहिजा सुनवाई से पहले कॉलेज में हंगामे जैसे हालात हैं.
A protest has erupted between students wearing saffron shawls and the Hijab outside a college in Karnataka ahead of the high court hearing. The students were heard chanting Jai Shri Ram slogans. Watch this video.