15वीं शताब्दी में जन्मे कबीरदास ने लिखा था- प्रेम गली अति सांकरी, तामे दो न समाही. यानी प्रेम की गली या कहें प्रेम रूपी मन में ईश्वर और अहंकार दोनों एक साथ नहीं रह सकते. यानी धर्म से जुड़े मन में धार्मिक आस्था और दूसरे के धर्म के प्रति विरोध दोनों को एक साथ नहीं रखा जा सकता. लेकिन हमारे देश में अभी भी यही हो रहा. चुनाव यूपी समेत पांच राज्य में हो रहा है, विवाद देश के दक्षिण के राज्य में चल रहा है. जहां स्कूलों में हिजाब और भगवा शॉल-तिलक लगाकर आने को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. देखिए 10 तक का ये एपिसोड.
On January 1, six Muslim students of a government Pre-University college in Karnataka's Udupi were barred from attending classes wearing a hijab. The issue has now spread over to other government colleges in Udupi with several students protesting against a ban on hijab. Watch this episode of 10 Tak.