उत्तर भारत में इस वक्त जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. उत्तर प्रदेश के बलिया में गर्मी महामारी की तरह जानलेवा बन गई है. यहां पिछले 3 दिनों में 400 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. जिनमें से 54 लोगों की मौत हो गई है. लखनऊ में तो गर्मी की वजह से रेलवे ट्रैक टेढ़ा हो गया. जिससे सैंकड़ों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी. समय रहते इस ट्रैक को दुरुस्त किया गया और खतरा टल गया.
It is very hot in North India at this time. In Lucknow, due to the heat, the railway track became crooked. Due to this the lives of hundreds of people could be in danger. This track was repaired in time and the danger was averted.