हरिद्वार में नगर निगम जमीन घोटाला मामले में जिलाधिकारी करवेन सिंह, तत्कालीन नगर निगम आयुक्त वरुण चौधरी और एक पीसीएस अधिकारी अजय पीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर एक जांच समिति की रिपोर्ट के बाद हुई, जिसमें लगभग 14 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन को 54 करोड़ रुपये में खरीदने तथा इस सौदे में करीब 58 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है.