सूरत की एक लड़की अभी बीकॉम पार्ट टू की स्टूडेंट है, लेकिन मोटरसाइकिल पर ऐसे ऐसे स्टंट करती है कि देखने वाले दंग हो जाएं. कभी वो हाथ छोड़कर बाइक चलाती है तो कभी उस पर खड़े होकर या लेटकर. कभी कोल्डड्रिंक पीती है. इस लड़की के वीडियो जब वायरल हुए तो सूरत पुलिस एक्शन में आ गई. कभी केटीएम तो कभी पल्सर तो कभी बुलेट बाइक पर स्टंट दिखाने वाली ये लड़की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दिन हो या रात ये लड़की खतरनाक तरीके से बिना हेलमेट के बाइक पर स्टंट करती है. क्यों वीडियो पर मचा हंगामा, जानने के लिए देखें वीडियो.