scorecardresearch
 
Advertisement

देसी टूलकिट में विदेशी साजिश! खालिस्तानी सूत्रधार, ISI तक तार!

देसी टूलकिट में विदेशी साजिश! खालिस्तानी सूत्रधार, ISI तक तार!

देसी टूलकिट, विदेशी साजिश! क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि से पूछताछ और अपनी छानबीन के आधार पर दिल्ली पुलिस इसी नतीजे पर पहुंची है. उसके मुताबिक दिशा, निकिता और शांतनु कनाडा में बैठे खालिस्तानी आकाओं के इशारे पर काम कर रहे थे. वहीं किसान आंदोलन के बहाने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI नफरत और हिंसा भड़काने की साजिश में शामिल थी. देश के बाहर बैठे साजिशकर्ताओं के चेहरे बेनकाब हो चुके हैं. वहीं देश में उनके इशारे पर काम करने वाले तीन चेहरों पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. निकिता और शांतनु जहां पुलिस की पकड़ से दूर हैं, वहीं दिशा से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. देखें खास कार्यक्रम सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement