टूल किट केस में दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस लगातार उन चेहरें को ढूंढ़ने में लगी है, जो कथित तौर पर टूल किट तैयार करने में शामिल थे. इस बुलेटिन में एक-एक कर उन चेहरों के बारे में बताएंगे लेकिन पहले उस व्हाट्सअप चैट की चर्चा, जो तीन फरवरी की रात स्वीडिश क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और दिशा रवि के बीच हुआ था. चैट से खुलासा हुआ है कि ग्रेटा ने जब गलती से टूल किट से ट्वीट कर दिया था तो बुरी तरह खौफजदा हो गई थी दिशा। उसे यूएपीए का डर सताने लगा था. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.