अमेरिका द्वारा भारत को F-35 फाइटर जेट बेचने की खबरों पर सरकार का जवाब सामने आया है. लोकसभा में विदेश मंत्रालय ने लिखित जवाब में स्पष्ट किया है कि इस मुद्दे पर अब तक कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है. यह जवाब उस समय आया है जब अमेरिकी F-35 लड़ाकू विमान की संभावित बिक्री को लेकर प्रश्न पूछा गया था. हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमेरिका ने F-35 की पेशकश की थी, लेकिन भारत ने इसे ठुकरा दिया था.